Wednesday, 11 August 2021

बृहस्पति वार की साधना कैसे करें

साधना सफलता के कुछ गुप्त बातें होती है. प्रायः मांगलिक कार्य जैसे विवाह आदि के लिए गुरु व्रत करने की सलाह दी जाती है.
पर किसी किसी को लाख व्रत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती. क्या कारण रहें होंगे ? आइये विचार करते है....

इसके मूलतः दो कारण होते है - 1. जन्म कुंडली में "प्रचंड प्रतिबन्ध योग का होना और 2रा कारण साधना सटीक विधि से न कर पाना.
साधना में सफलता पाने के लिए साधना सामग्री तंत्र सम्मत हो तो सफलता मिलती ही है.
साधना सामग्री में - धूप, दीप, नैवेद्य, इत्र पीला फूल, चना दाल, गुड़ और बाधा नाशक मंत्रों से सिद्ध व प्राण प्रतिष्ठा युक्त गुरु कवच. 
विधि संक्षेप - 21 बृहस्पति वार यन्त्र पर साधना पूजा करके विसर्जन कर देने से सफलता मिलता ही है.
सिद्ध व प्राण प्रतिष्ठा युक्त एक यन्त्र की न्योछावर राशि -1200/=
यंत्र प्राप्ति हेतु कॉल करें या whatsApp पर संपर्क करें - 09334534189
या ज्योतिष कार्यालय पर आएं.

No comments:

Post a Comment

YATI MAHA RAKSHA KAVACH

कवच प्राण-प्रतिष्ठा और सिद्ध करने में लगा समय – मंगल से शनि 5 दिन कवच की सक्रियता अवधि – 12 वर्ष लाभ – आत्मरक्षा, आत्मबल-विश्वास...