Wednesday, 25 August 2021

महाशीर्ष राहु कवच के चमत्कार


 राहू के प्रकोप को करे शांत, शेयर मार्केट में दिलाए फायदा, विदेश जाने का सपना हो पूरा, कर्ज से मुक्‍ति और बीमारियों से छुटकारा दिलाता है चमत्कारी और अत्यंत दुर्लभ महाशीर्ष राहु कवच (प्राण प्रतिष्ठा युक्त एवं अभिमत्रित )


- अनेकों लोगों द्वारा अनुभूत 


महाशीर्ष राहु कवच के लाभ


🌹अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े हैं और स्‍टॉक में पैसा लगाते हैं तो आपको यह महाशीर्ष राहु कवच पहनना चाहिए। राहू अचानक धन लाभ करवाता है और महाशीर्ष राहु कवच से आपके स्‍टॉक मार्केट में फायदा होने की संभावना बढ़ जाती है।


🌹 जादू टोना, काला जादू, भूत प्रेत से भी यह दुर्लभ महाशीर्ष राहु कवच रक्षा करता है।


🌹 कई तरह के रोगों जैसे कि किडनी और पेट से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने में महाशीर्ष राहु कवच की मदद ली जा सकती है।


🌹 राहू से पीड़ित होने या कुंडली में राहू अशुभ स्‍थान में बैठा हो तो व्‍यक्‍ति को जिंदगी में धोखा ही मिलता है। ऐसे में महाशीर्ष राहु कवच आपकी मदद कर सकता है और आपको सही रास्‍ता दिखाता है।


🌹 व्‍यापार में नुकसान और आ‍र्थिक तंगी को दूर करने के लिए यह कवच धारण कर सकता है।


🌹 कर्ज में दबे हैं तो आपके लिए भी राह कवच मददगार होगा।

प्राप्ति स्थल -

ज्योतिष कार्यालय

आरा बिहार.

कॉल -9334534189

Thursday, 12 August 2021

अष्टसिद्धि प्राप्ति ऐश्वैर्य साधना

यह एक दिवसीय और कुछ मिनट के ही साधना है. जिसके प्रभाव साधना के दिन से पूरा एक साल तक दिखाई देता है.
 साधना में प्रयुक्त होने वाली सामग्री - धूप, दीप, दुग्ध प्रसाद, इत्र, पुष्प और "सिद्ध अष्ट ऐश्वर्या श्री शाल्य ".
साधना विधि - किसी भी अमावस्या या शुक्रवार को यह साधना सम्पन्न की जा सकती है. साधना के बाद अष्ट ऐश्वर्या श्री शाल्य को पूजा स्थान, तिजोरी आदि में सुरक्षित रख दें.
लाभ - विवाह होना,मांगलिक कार्य, संतान लाभ, शिक्षा, रोजगार, धन वृद्धि, शत्रु दमन, रोग नाश, सर्विस आदि में सफलता, पदोन्नति, मेहनत के फल मिलना आदि.
सिद्ध अष्ट सिद्धि ऐश्वर्या श्री शाल्य की न्योछावर राशि - 1200/=
प्राप्ति स्थल -
ज्योतिष कार्यालय,
नेहरू नगर, आरा.
कॉल / whatsApp - 09334534189
बस कुछ मिनट और बस एक दिन.. भाग्य में जो मिलना होगा वो चलकर आएगा.. रुका हुआ नहीं रहेगा.

Wednesday, 11 August 2021

बृहस्पति वार की साधना कैसे करें

साधना सफलता के कुछ गुप्त बातें होती है. प्रायः मांगलिक कार्य जैसे विवाह आदि के लिए गुरु व्रत करने की सलाह दी जाती है.
पर किसी किसी को लाख व्रत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती. क्या कारण रहें होंगे ? आइये विचार करते है....

इसके मूलतः दो कारण होते है - 1. जन्म कुंडली में "प्रचंड प्रतिबन्ध योग का होना और 2रा कारण साधना सटीक विधि से न कर पाना.
साधना में सफलता पाने के लिए साधना सामग्री तंत्र सम्मत हो तो सफलता मिलती ही है.
साधना सामग्री में - धूप, दीप, नैवेद्य, इत्र पीला फूल, चना दाल, गुड़ और बाधा नाशक मंत्रों से सिद्ध व प्राण प्रतिष्ठा युक्त गुरु कवच. 
विधि संक्षेप - 21 बृहस्पति वार यन्त्र पर साधना पूजा करके विसर्जन कर देने से सफलता मिलता ही है.
सिद्ध व प्राण प्रतिष्ठा युक्त एक यन्त्र की न्योछावर राशि -1200/=
यंत्र प्राप्ति हेतु कॉल करें या whatsApp पर संपर्क करें - 09334534189
या ज्योतिष कार्यालय पर आएं.

श्री गणेश के मनोकामना पूरक तंत्र

अद्भुत और आसान तंत्र जिसके प्रयोग से हर कामना पूर्ण होती ही है. बहुत बार आजमाई हुई तंत्र विधि है.
साधना सामग्री - तंत्र सम्मत प्राण प्रतिष्ठा युक्त गणपति यन्त्र, धूप, दीप, गंध (इत्र ) पुष्प और दूर्वा घास.
साधना विधि - शुक्ल या कृष्ण पक्ष के चतुर्थी या किए भी बुध वार से यह साधना आरम्भ कर 21 दिनों तक साधना करें.
हाथ में जल लेकर बोलें - " मैं (अपना नाम लें ) अमुक कामना पूर्ति हेतु साधना संपन्न कर रहा /रही हूँ.. मेरी कामना गणपति कृपा से शीघ्र पूर्ण हो. " बोलकर जल भूमि पर छोड़ दें.
बाजोट के ऊपर यंत्र को पीला वस्त्र पर स्थापित करें. फिर धूप, दीप, नैवेद्य, इत्र पुष्प से पूजन कर.. निम्न मन्त्र एक बार बोलकर यन्त्र पर...........शेष विधि गुप्त की जा रही है.. 🌹भक्तों के अनुरोध पर.🌹जो भक्त या साधना के इच्छुक व्यक्ति यंत्र हेतु संपर्क करेंगे उन्हें ही शेष विधि यन्त्र के साथ बतलाई जाएगी.
22वें दिन यंत्र किसी सरोवर, नदी यह नहर में विसर्जित कर दें.
हर अलग कामना के लिए अलग यंत्र प्रयोग मे लाया जायेगा.
यन्त्र न्योछावर राशि - 1200/= मात्र.
प्राप्ति स्थल -
ज्योतिष कार्यालय
आरा, बिहार.
या व्हाट्सप्प पर संपर्क करें - 09334534189

YATI MAHA RAKSHA KAVACH

कवच प्राण-प्रतिष्ठा और सिद्ध करने में लगा समय – मंगल से शनि 5 दिन कवच की सक्रियता अवधि – 12 वर्ष लाभ – आत्मरक्षा, आत्मबल-विश्वास...